काम न करने वाले दो पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने काम न करने वाले दो पंचायत सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आचरिया बाकरपुर के पंचायत सहायक अवधेश कुमार तथा ग्राम पंचायत बेग के पंचायत सहायक अंशुल कुमार को विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान के निरीक्षण में दोनों पंचायत सहायक नदारत मिले थे। जिस पर ग्रामीणों के बताए मुताबिक कभी भी दोनों पंचायत सहायक अपने पंचायत कार्यालय पर नहीं बैठते थे। जिस बात से खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से दोनों पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कराए थे, लेकिन इसके उपरांत भी कोई भी पंचायत सहायक कार्य पर नहीं वापस हुआ। तब खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने दोनों पंचायत सहायकों को अपने पद के दायित्वों का निर्वहन ठीक से न करने के संबंध में नोटिस जारी कर उच्च अधिकारियों को पद से हटाने के लिए पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों पंचायत सहायकों को हटा दिया गया है। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है। वहीं अब जनता का कार्य करने के लिए दूसरे पंचायत सहायकों की नियुक्ति की जाएगी।

बीडीओ ने साप्ताहिक बैठक लेकर सचिवों के कसे बेंच

फेमिली आईडी सहित सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

नवाबगंज । खंड विकास अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर ग्राम सचिवों की साप्ताहिक बैठक ली। जिसमें फैमिली आईडी सहित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान ने ग्राम पंचायत सचिवों की आवश्यक साप्ताहिक विकास ली। बैठक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना फैमिली आईडी आवास योजना तथा अन्य कई सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासनादेश के हिसाब से कार्य किया जाएगा। सभी कर्मचारी अधिकारियों के बताएं कार्यों को समय से पूर्ण कर लें। जिससे कि विकास खंड क्षेत्र की सरकारी अभिलेखों में स्थिति सही पाई जा सके। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान, ग्राम पंचायत सचिव जगवीर सिंह यादव, बृजेश कुमार, प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, आकांक्षा सक्सेना, सुनील कुमार गौतम, अरविंद कुमार, मोतीलाल यादव, कामता प्रसाद, वेद प्रकाश सहित समस्त ग्राम पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *