कक्षावार छात्रों का विवरण सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखेगा
खंड शिक्षाधिकारी बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शासनादेश के अनुसार डिजिटल अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड में जोड़े जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज खंड शिक्षा कार्यालय पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने शासनादेश के अनुसार डिजिटल अटेंडेंस को सीएम डैशबोर्ड में इसी माह में जोडऩे के लिए शिक्षकों की बैठक बुलायी। जिसमें समस्त शिक्षकों को बताया कि ब्लॉक की प्रगति अत्यंत न्यून है। आज प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से सभी शिक्षक सुनिश्चित कर ले की हर हाल में 50 परसेंट डिजिटल अटेंडेंस करनी है। जिस विद्यालय में 50 प्रतिशत से कम अटेंडेंस पाई जाएगी तो इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार कार्य करना होगा। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय में छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस भरना अनिवार्य रूप से बताया गया है। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने समस्त शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, शिक्षक प्रशांत कटियार, राजवीर सिंह, ओंकार सिंह, शालिग्राम गंगवार, संजीव रंजन, आनंद शरण राणा, सैयद आसिफ अली, विनोद कुमार,. बालकिशन राजपूत सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक बैठक में मौजूद रहे।
परिषदीय स्कूलों में अब डिजिटल उपस्थिति दर्ज होगी, दिये गये दिशा निर्देश
