30 व 31 अक्टूबर को नवाबगंज के कुछ हिस्सों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

400 मेगावाट विद्युत केंद्र के निर्माण कार्य के कारण फर्रुखाबाद-बदायूं लाइन पर होगा काम
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर योजना के तहत 400 मेगावाट विद्युत केंद्र के निर्माण कार्य के कारण फर्रुखाबाद-बदायूं लाइन पर काम किया जाएगा। इस वजह से 30 और 31 अक्टूबर को नवाबगंज के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग के अनुसार नवाबगंज ग्रामीण और नवाबगंज नलकूप फीडर इन दोनों दिनों में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। लगभग 18 गांवों के उभोक्ताओं को इस दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यह कार्य उखरा गांव में बन रहे 400 मेगावाट विद्युत केंद्र के निर्माण का हिस्सा है। जो ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करना है। गुरुवार सुबह नवाबगंज मंझना मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी। नवाबगंज थाने के दरोगा जगराम सिंह और सिपाही अक्षय सिंह की मौजूदगी में एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिली। नवाबगंज के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से इस आवश्यक कार्य में सहयोग करने की अपील की है ताकि निर्धारित समय पर कार्य पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *