नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के मंझना मार्ग पर विद्युत विभाग ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जिन पर एक लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था। इन उपभोक्ताओं के मीटर भी हटाकर नवाबगंज बिजली घर में जमा करा दिए गए हैं।
नवाबगंज विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिल समय पर जमा करें ताकि ऐसी कार्रवाई से बचा जा सके। इस कार्रवाई से बकायादारों में खलबली मच गई है। नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में यह टीम कार्रवाई के लिए मौजूद थी। टीम में वीर सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सिंह, अनुरुद्ध कुमार, मंजेश कुमार और विकास कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान बराबर जारी रहेगा। उन्होंने बकायेदारों से अपील की है कि वह अपना बकाया जल्द से जल्द जमा कर दें।
बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान, कटे कनेक्शन
