संसदीय कार्य मंत्री ने मां गंगा का पूजन कर कार्तिक मेले का किया शुभारम्भ

 मंत्री सुरेश खन्ना ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के दिये निर्देश
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्तिक मेला ढाई घाट पर रविवार को भव्य रूप से आरंभ हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मां गंगा का पूजन कर फीता खोलकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में गंगा भक्त मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ शमशाबाद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता, जय गंगवार, राम लखन राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिले के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, कायमगंज एसडीएम अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, थाना अध्यक्ष शमशाबाद रमेश सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।शुभारंभ के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, यातायात व स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मंत्री ने एसपी को आदेश दिया कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ढाई घाट पर चल रहा यह कार्तिक मेला हर वर्ष गंगा स्नान, धार्मिक अनुष्ठान और व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। इस बार प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की है।

मंत्री ने कहा कि कार्तिक मेला हमारी संस्कृति की जीवंत झलक है और सरकार इसका विस्तार और सौंदर्यीकरण करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेले में साफ.-सफाई और अनुशासन बनाए रखने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *