उन्नाव, समृद्धि न्यूज। लालगंज रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार रात सड़क घेरकर खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पत्नी, चचेरे भाई और भांजी घायल हो गए।
रायबरेली जिले के थाना डलमऊ के कटघर गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा (40) पुत्र प्रेमशंकर कानपुर के पनकी में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। शुक्रवार सुबह विजय पत्नी मीरा (36) चचेरे भाई कानपुर के मनीराम बगिया के मकान नंबर 32/137 निवासी रामजी (37) और भांजी नमिता (22) के साथ गांव गया था। रात 10:30 बजे कानपुर लौटते समय कार रामजी चला रहे थे। लालगंज-उन्नाव हाइवे पर आकमपुर गांव के पास कोहरा अधिक होने से सड़क घेरकर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और कार उसमें पीछे से टकरा गई।
हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। रामजी और नमिता को जिला अस्पताल रेफर किया। मीरा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक विजय दो भाइयों में बड़े थे। दो बच्चों में अर्थव और बेटी दीपाली है। बेटे की मौत से मां रूपा, पिता प्रेमनारायण सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। बिहार थानाध्यक्ष सुब्रतनारायण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।