कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बकरी चराने गया बालक करंट की चपेट में आने से अचेत हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव कटिया निवासी सोफियान उम्र 13 वर्षीय पुत्र नहीम उर्फ तौकीर जो की दोपहर 2 बजे बकरी चराने गया था। घर से लगभग 600 मीटर की दूरी पर होतेपुर कटिया के बीच में खड़े 11 हजार विद्युत पोल की चपेट में आकर अचेत हो गया। चाचा तारिक उसे अपने चार पहिया वाहन से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉ0 जितेंद्र बहादुर, डॉ0 विपिन कुमार ने सोफियान को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल सचिन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर जांच पड़ताल की। वहीं मौत की सूचना पाते ही मृतक कि माँ अफसाना बेगम सहित बड़ा भाई शारूख खान, बहन नेहा, शगुफ्ता, जेबा सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विद्युत पोल में समय रहते दुरुस्त कर लिया जाता, तो शायद यह घटना न घटती। हल्का इन्चार्ज भभूति प्रसाद ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजयाया।
बकरी चराने गये बालक की एचटी लाइन के करंट से मौत
