फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को घंटों डाक्टर के कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो डाक्टर मिलते ही नहीं, जब मिलते हैं, तो बहुत भीड़ होती है। ऐसे में कई बुजुर्ग मरीज बगैर दिखाये ही घर लौट जाते हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लोहिया अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 नीरज वर्मा को दिखाने के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। आलम यह था कि मरीजों को अपनी बारी आने का कक्ष के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। मरीजों का कहना था कि डाक्टर बगैर बताये चले जाते हैं, जो काफी समय बाद वापस लौटते हैं। इस दौरान उन्हें काफी देर तक बैठना पड़ता है। बताते चलें कि लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। जिसके चलते चिकित्सक कम ही मरीजों को देख पाते हैं। जबकि शेष मरीजों से कह दिया जाता है कि अगले दिन आना, क्योंकि २ बजे अस्पताल बंद होने का समय होता है। जिससे कई मरीज मायूस होकर अपने-अपने घरों को लौट जाते हैं। बताते चलें कि गर्मी के मौसम में संचारी रोग पनप रहे हैं। जिससे लोहिया अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जैसे वायरल बुखार, खासी, दस्त, उल्टी, पेट दर्द आदि के मरीज ज्यादातर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने अपने ब्लड की जॉच करायी।
लोहिया अस्पतासल में डाक्टर को दिखाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे मरीज
