नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रभागीय वन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत पुठरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक समेत कई भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रभागीय वन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत पुठरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने वृक्षारोपण किया। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष नवाबगंज कमल भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष नीम करोरी भूपेंद्र सिंह चौहान, वन रेंजर फर्रुखाबाद, अनूप सिंह, प्रधान राम नारायण शाक्य, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, सुजाता सिंह, अभिषेक शास्त्री, बजरंग दल विभाग संयोजक सिद्धांत सिंह, विधि सिंह, चंदन सिंह, बाल गोविंद, गोस्वामी, सुभाष राजपूत एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विधायक ने कहा कि सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी बच्चे की तरह देखभाल करनी चाहिए। वृक्षों से हमें जीवनरुपी ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं। इस दौरान क्षेत्रवासी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक व भाजपाइयों ने ग्राम पंचायत में किया वृक्षारोपण
