फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्राचीन सिद्ध पीठ बढ़पुर देवी मंदिर में स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर में पंडित अमित दुबे द्वारा अध्यक्ष सचिन कटियार ने मंदिर में बनी हनुमान जी की प्रतिभा व बाबा नीम करोली महाराज की प्रतिमाए राम दरबार एशीतला माताए शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान जी की महाआरती की आरती सम्पन्न हुई। मंत्रोच्चारण के बीच हवन सम्पन्न हुआ। साथ ही भण्डारा हुआ। पूरे दिन चले भण्डारे में भक्तों ने प्रसाद छका।
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में बने हनुमान मंदिर को भव्य रूप से रंगीन झालरों व आकर्षक फूलों से सजाया गया। रात्रि में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति बलवान बनता है। किसी प्रकार का दुख दलिद्र दूर रहता है और उनकी भक्ति से आत्म सम्मान और मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, अकुर कटियार, अमन कटियार, गोलू सैनी, सूरज, विक्की पुजारी, कृष्ण, कन्हैया आदि मौजूद रहे।
बढ़पुर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
