कई स्थानों पर पेड़ उखड़े तथा डालें टूटकर सडक़ पर गिरी
बागवानों को भी हुआ नुकसान, झुग्गी झोपड़ी हवा में उड़ीं
फर्रुखाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात वारिश के साथ आये तूफान ने जमकर तबाही मचायी। शहर में जहां कई पेड़ उखडक़र सडक़ पर गिर गये, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा गया। जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी गयीं। इस दौरान बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। करीब १२ घंटे बाद शहर की बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटी। इस तूफान में सबसे ज्यादा झुग्गी झोपडिय़ों का नुकसान हुआ। जो हवा में उड़ गयीं। वहीं टिन शेड उडक़र दूर जा गिरे।जानकारी के अनुसार बीती रात करीब १० बजे एकाएक तेज हवा के साथ पानी बरसने लगा। कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई पेड़ अथवा उनकी डालें टूटकर सडक़ पर गिर गयीं। डालों के साथ बिजली की लाइनें टूटने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। कादरीगेट-पांचाल घाट मार्ग पर एक पेड़ चार पहिया गाड़ी पर गिर गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। कई लोगों के बोर्ड व टीनशेड उडक़र दूर जा गिरे। सबसे ज्यादा नुकसान झुग्गी झोपड़ी वालों को झेलना पड़ा। उनकी झोपड़ी तेज हवा के साथ दूर जा गिरीं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पकी खड़ी गेहूं की फसल खेतों में बिछ गयी तथा मक्का की फसल को भी नुकसान पहुंचा गया। रात करीब ११ बजे गुल हुई बिजली सुबह ११ बजे बहाल हो सकी। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। सुबह देखने पर चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा था। इस आंधी का असर बागवानों पर भी पड़ा है, क्योंकि आम की फसल आ चुकी है। जो आंधी में झड़ गयी। जिससे बागवानों को काफी नुकसान हुआ है।
आंधी तूफान लेकर आया तबाही, किसानों के चेहरे लटके
