फर्रुखाबाद: पहलवान शाह बाबा का सालाना उर्फ 1 मई को नौचंदी जुम्मेरात पर होगा। दरगाह कमेटी की बैठक में उर्स को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई, शनिवार को रखा दरगाह पर तैयारी को लेकर बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे सज्जादानशीन में अब्दुल हक चिश्ती ने कहा कि कार्यक्रम में दूर-दूर से आने वाले लोगों को पूरी सहूलियत दी जाए इसके लिए कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई, दरगाह परिसर की व्यवस्था अजय, पप्पू, आनंद, कन्हैया पाल, गोपाल, विजय, विनोद पाल, विकास पाल को दी गई दरगाह की सजावट की जिम्मेदारी रामदास को सौंपी गई, दरगाह पर कमेटी गठित कर सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई दरगाह के मुख्य द्वार व बाजार का पूरा कार्य विकास यादव को सौंपा गया। लंगर व्यवस्था बाबू ब्रह्मानंद, संतोष चंद्रा, अरुण वर्मा, शुभम सक्सेना को दी गई, लंगर दाल रोटी व्यवस्था मुजीब, आनन्द, ताजुद्दीन, अली हसन, पिंटू के सुपुर्द की गई सज्जादानशीन ने कहा कि दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदों को लंगर परोसा जाएगा जुमेरात की रात को दूर-दूर से आए प्रख्यात कव्वाल अपने हुनर का फन बिखेरेंगे 2 मई को उर्स का समापन होगा। बैठक में रहीश अहमद, रवि यादव, अरुण श्रीवास्तव, सद्दाम, पप्पू, राजीव कुमार, गोपाल पेंटर, तालिब, अहमद, विपुल, आदित्य वर्मा अंकित माथुर आदि शामिल रहे,
एक मई को होगा पहलवान शाह बाबा का सालाना उर्स
