अवसाद में था व्यक्ति, खेत में नीम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला शव

सैफई : पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद पारिवारिक टूटन और अवसाद से जूझ रहे व्यक्ति ने खेत में नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना सैफई थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है। गांव निवासी राजवीर सिंह 55 बर्षीय पुत्र वृंदावन मंगलवार सुबह करीब आठ बजे साइकिल से यह कहकर घर से निकले थे कि वह सैफई जा रहे हैं। कुछ ही देर बाद गांव से लगभग 200 मीटर दूर हुकुम सिंह के खेत में नीम के पेड़ से उनका शव फंदे पर लटका मिला। खेत में काम कर रहे किसानों ने जब पेड़ से किसी व्यक्ति को लटका देखा तो गांव में सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने शव की शिनाख्त राजवीर के रूप में की। इसके बाद स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर तेज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेस्ट टीम को भी सूचना दी गई। शव को पेड़ से उतरवाकर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
राजवीर के बड़े भाई रामबीर ने बताया कि वे दो भाई थे, जिनमें राजवीर छोटा था। करीब 15 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह अपनी मां श्याम लली और परिवार के साथ रह रहा था। स्वजनों के मुताबिक वह लंबे समय से अवसाद में था और मानसिक रूप से परेशान रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *