सैफई : थाना क्षेत्र के ककरई गांव स्थित पंचायत घर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर इनवर्टर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद रात्रि गश्त को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं।
मंगलबार सुबह जब ग्रामीणों ने पंचायत घर का मुख्य दरवाजा टूटा और खुला देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल ग्राम प्रधान दिनेश कुमार को सूचना दी गई। प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी की घटना की लिखित तहरीर भी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पंचायत घर जैसी सार्वजनिक जगह सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। उन्होंने रात्रि गश्त को लेकर भी नाराजगी जताई है।
पंचायत घर से इनवर्टर-प्रिंटर और डीवीआर तक ले गए चोर
