सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला डॉक्टर से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का एप्पल कंपनी का आईफोन बरामद हुआ है। हालांकि वारदात में शामिल दूसरा युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
घटना 22 जून की सुबह की है। विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में तैनात डॉ. सौम्या त्रिपाठी रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के बाहर खड़ी थीं, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनके हाथ से आईफोन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने तत्काल सैफई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू की। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सैफई थाना प्रभारी राकेश शर्मा व पीजीआई चौकी प्रभारी ललित कुमार ने अमिताभ बच्चन इंटर कॉलेज के पास से एक आरोपी गोपाल 20 बर्षीय पुत्र नरेश गिहार, निवासी गिहार कॉलोनी करहल कोतवाली जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी संदीप पुत्र राजेशगिहार अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
महिला डॉक्टर से मोबाइल लूट,करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
