उन्नाव, समृद्धि न्यूज़। नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत हिंदूखेड़ा गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब खंभे से लटकते बिजली के तार में अचानक करंट आ गया और खेलते समय दो मासूम बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में रितेश 4 वर्ष और पीहू 5 वर्ष बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।