उन्नाव, समृद्धि न्यूज। आगामी मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई । पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाए।