कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नाबालिक के हत्यारोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अगवा की गई आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। उसका शव शनिवार सुबह भोगांव थाना इलाके के एक गांव के खेत में मिला था। थाना कायमगंज के किसान की आठ साल की बेटी 3 जून को अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद थाना इलाके के एक गांव में घूमने आई थी।वह बाग में आम खाने गयी थी। जहां से वह गायब हो गयी थी और उसका शव गांव के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बच्ची की तलाश के दौरान नींवकरोरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अहम सुराग मिला था। फुटेज से पता चला है कि बच्ची को लगभग 50 साल का एक अधेड़ व्यक्ति अपने साथ ले गया था। उसने उसके साथ गलत काम कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है, लेकिन अभी तक आरोपी तक पुलिस पहुंच नहीं पायी है। पुलिस ने आरोपी पर २५ हजार का ईनाम घोषित किया है। पुलिस जांच में घटना के पीछे शातिर अपराधी मनू उर्फ लटूरी की पहचान हुई है। हत्यारोपी थाना मेरापुर के पखना निवासी बताया गया है। जिले की एसओजी समेत कई टीमें अपराधी को तलाश कर रही है।