कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बहू ने पति के साथ मिलकर सास-ससुर की पिटाई कर दी। पीडि़त दंपति ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गॉव आयशा नगर कुंवरपुर खास निवासी मुखतरी बेगम उम्र 60 वर्षीय पत्नी नेकसे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरा बड़ा बेटा कैसर जो कि दिल्ली पूजा कलोनी में रहकर नौकरी करता है। छोटी बहू सायरा पत्नी अफसर ने हमारी व हमारे पति की वीडियो बनाकर बड़े बेटे कैसर के पास दिल्ली भेज दी और कहा कि मेरी सास व ससुर दोनों मिलकर हमारे साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। बेटे ने यह वीडियो देखकर अपनी माँ के पास फोन लगाकर उन्हें समझाया कि मम्मी आप और पिता दोनों लोग छोटी बहू के साथ गाली-गलौज न करें। मां-बाप ने बेटे से मना करते हुए कहा कि बेटा हम तो उससे बात भी नहीं करते हैं। वह अपने पति अफसर के साथ मिलकर हमारे साथ मारपीट करती है। यह बात फोन पर सुन रही छोटी बहू सायरा ने अपने पति अफसर के साथ मिलकर वृद्ध मां मुखतरी के साथ गाली-गलौज कर लात-घूसों से पिटाई करने लगे। पत्नी को पिटता देख बीच बचाव के लिए आए पति नेकसे को भी बहू व बेटे ने लात-घूसों से मार- पीटकर माँ का हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने मॉ की शिकायत पर बहू सायरा, बेटा अफसर के विरुद्ध मामला दर्ज कर वृद्ध दंपति का मेडीकल परीक्षण करवाया।
बहू ने पति के सहयोग से सास-ससुर को पीटा, दी तहरीर
