चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने युवक को दबोचा, पुलिस को सौंपा
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। मंदिर में घुसे संदिग्ध व्यक्ति ने महंत को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। महंत की चीख पुकार की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने भी उक्त व्यक्ति को मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया।पुलिस के अनुसार व्यक्ति मानसिक मंदित है।
क्षेत्र के गांव पहाड़पुर स्थित मंदिर फटक शिला पर जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव महलिया निवासी साठ वर्षीय महंत लाल गिरी रहते हैं। मंगलवार की अल सुबह वह नहाने के लिए चले गए। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आया। महंत के आवाज लगाने पर उसने महंत के ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जान बचाकर भागे महंत को ईट मारकर घायल कर दिया। महंत की चीख पुकार की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसे बांधकर जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विवेक चौहान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महंत व आरोपित व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद महंत को लोहिया रेफर कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मगरा मुंडा निवासी रांची बताया। पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति चोरी के इरादे से मंदिर में घुसा है। महंत के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक मंदित भी प्रतीत हो रहा है। उसकी भाषा भी समझ नहीं आ रही है।
चोरी के इरादे से मंदिर में घुसे संदिग्ध युवक ने टोंकने पर महंत पर बोला हमला
