कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जनपद बरेली में डियूटी के दौरान ट्रेन से कटकर जीआरपी में तैनात हेड कॉन्स्टेबिल विनीत कुमार यादव की मौत हो गयी। सूचना पाकर एसएसपी और फील्ड यूनिट टीम जनपर बरेली पहुंची और जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में सुबह लगभग चार बजे बरेली जंक्शन सिग्नल से 50 मीटर दूर थाना सुभाषनगर के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन एक व्यक्ति के ऊपर गुजर जाने की सूचना ट्रेन ड्राइवर द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचकर जानकारी हुई कि मृतक हेड कांस्टेबिल विनीत कुमार वर्तमान तैनाती जीआरपी बरेली जंक्शन पर थी। घटना के समय हेड कांस्टेबिल ट्रेन ड्यूटी पर था। वह ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर अगली स्टेशन देख रहे थे, तभी उनका पायदन से पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गये। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौका मुआयना किया गया है। मृतक वर्दी पहने हुए था तथा पिस्टल लगी हुई। जेब में मोबाइल व पर्स एवं बगल में रखा बैग मिला है। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलित किए गए। बताते चलें कि मृतक का परिवार हाथरस पुलिस लाइन में रहता है। जबकि मृतक मूल निवासी बलीपुर गढ़ी थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद का निवासी था। घटना की सूचना पाकर पत्नी नेहा आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरेली जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबिल की ट्रेन से कटकर मौत
