फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गौकशी के मामले में गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मौके से गौकशी से संबंधित सामान भी बरामद किया है। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी व एसडीएम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार पीडि़त बजरंग दल मेंं गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी है। मंगलवार को सुबह करीब ८ बजे याकूतगंज मस्जिद वाली गली से वह निकल रहा था, तभी पीडि़त की नजर गली में बने एक मकान पर पड़ी। वहां पर एक व्यक्ति नाम नामालूम गाय को काट रहा था। जिसका पीडि़त ने विरोध किया व वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला, तभी उक्त मकान के सामने बने मकान पप्पू अंसारी व मुन्ना अंसारी और दस अज्ञात साथियों ने प्रार्थी के ऊपर हमला बोल दिया तथा पीडि़त का मोबाइल छीन लिया तथा पीडि़त के साथ मारपीट की। बाद में कुछ लोगों के समझाने पर पीडि़त का मोबाइल देकर भगा दिया। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस व अपने संगठन के पदाधिकारियों को दी तथा करणी सेना के जिलाध्यक्ष को फोन किया। जिस पर वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उक्त लोग मकान में साफ-सफाई कर ताला लगाकर भाग चुके थे। मौके पर गौ मांस का टुकड़ा व खून से सनी हुई पन्नी, मांस काटने का सामान जैसे पल्ली, तराजू व मकान में पड़ा हुआ खून पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व एसडीएम सदर रजनीकांत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने देर शाम पीडि़त मुकेश राठौर की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गौकशी के मामले में दो नामजद सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
