दर्ज मुकदमों को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्य का किया बहिष्कार

 पुलिस मुर्दाबाद के लगाये नारे, पुलिस अधीक्षक को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार एसोसिएशन के महासचिव समेत चार अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों के विरोध में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी की। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस के रुप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक जरिये रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र भेजा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि पीडि़त देवेंद्र सिंह यादव बार एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है। दिनांक 02.06.20125 को समय लगभग 9:20 बजे दिन में पीडि़चत बिना अधिवक्ता ड्रेस में कचहरी फतेहगढ़ के गेट नंबर 3 से जा रहा था। गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी महिला कांस्टेबिल राखी गौड़, उपनिरीक्षक राजबहादुर सिंह एवं न्यायालय सुरक्षा प्रभारी ए0के0 सिंह ने पीडि़त से आधार कार्ड मांगा, तो पीड़ि़त ने बताया कि वह बार एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है एवं बार एसोसिएशन फतेहगढ़ द्वारा जारी अपना पहचान पत्र दिखाया, तो उपरोक्त पुलिसकर्मियों ने पीडि़त का अधिवक्ता पहचान पत्र फाड़ दिया एवं पीडि़त के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी पहचान पत्र सभी लोग बनवा लेते हैं। आधार कार्ड दिखाने पर ही अंदर जाने दिया जाएगा। जब पीडि़त ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को मोबाइल फोन से बुलाने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मी राखी गौड़, राजबहादुर सिंह एवं ए0के0 सिंह ने पीडि़त को लात-घूंसों से मारापीटा एवं पीडि़त की जेब में रखे 20 हजार रुपये लूट लिए। मारपीट से पीडि़त के शरीर पर चोटें आईं। पीडि़त की सूचना पर बार एसोसिएशन के सचिव कुंवर सिंह यादव एडवोकेट एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सिंह एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता मौके पर आ गए। जिन्होंने पीडि़त को बचाया और मामला शान्त करा दिया। पीडि़त अपनी रिपोर्ट लिखाने कोतवाली फतेहगढ़ गया, किन्तु कोतवाली पुलिस द्वारा पीडि़त की प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी गई, बल्कि महिला कांस्टेबिल राखी गौड़ के प्रार्थना पत्र पर पीडि़त एवं बार एसोसिएशन के महासचिव कुंवर सिंह यादव सहित अन्य अज्ञात अधिवत्तालों के विरुद्ध प्रथम सचना रिपोर्ट मु0अ0सं0 141/2025 धारा 121(1), 132, 30४(२) बी0एन0एस0 में कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कर ली गयी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *