अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव अहिलामई में बीती रात खेतों में शौच करने गई किशोरी का पैर फिसल गया। जिससे उसकी सोता नाले में डूबकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि छवि पुत्री वीरपाल जो बीती रात शौच करने गई थी। जब घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो देखा सोता नाले के किनारे चप्पल दुपट्टा पड़ा हुआ था। जिसे परिजनों में शंका उत्पन्न हो गई तथा परिजन देर रात्रि तक खोजबीन करते रहे, लेकिन पुत्री का कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा थाना पुलिस तथा एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर को फोन पर सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों को लगाकर नाले में खोजबीन शुरू हुई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ। वही किशोरी दो भाइयों में अकेली थी। मां वीरावती का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन सवाल या उठ रहा है कि अगर किशोरी का पैर फिसला है तो दुपट्टा और चप्पल किनारे पर क्या कर रहें हैं। यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजीव सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खेतों में शौच करने गई किशोरी का पैर फिसला, नाले में डूबकर मौत
