राजगढ़ मीरजापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पंचशील दरी पर स्थित महिला का नर कंकाल मिलने पर मची सनसनी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल को दी गई।महेंद्र पटेल अपने दल बदल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत चौखड़ा जंगल में एक मानव कंकाल होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी। इसकी जानकारी जैसे ही चौखड़ा गांव के ग्रामीणों को पड़ी मौके पर पहुंचे।थाना राजगढ़ पुलिस बल व फील्ड यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया । मौके से बरामद कपड़ो के आधार पर परिजनों द्वारा मानव कंकाल की पहचान/शिनाख्त ग्राम चौखड़ा निवासिनी सुदामी देवी पत्नी बहादुर 65 वर्ष के रूप में की गई है । महिला(मृतका) के पति द्वारा 26 मार्च को को थाना राजगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा महिला की मानसिक स्थिति का बेहतर नहीं होना बताया गया था* । *थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मानव कंकाल(मृतका सुदामी देवी)* *को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है* । *मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है* ।