फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना अमृतपुर क्षेत्र राजपुर में शराबी युवक हाथ में तमंचा लेकर जब ठेके पर पहुंचा तो लोग डरा गये और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गयी। तलाशी में उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना अमृतपुर के रतनपुर पमारान निवासी एक युवक जो शराब पीने का आदि है। वह अपने हाथों में तमंचा लेकर शराब के ठेके पर पहुंचा और अपना रौब झाडऩे के उद्देश्य से वहां मौजूद सभी लोगों को तमंचा दिखाया। जिससे लोगों हडक़ंप मच गया। जिसका किसी ने वीडियो भी बना लिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर अमृतपुर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गयी। पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गयी।
शराब के नशे में तमंचे को साथ लेकर घूम रहा युवक, गिरफ्तार
