फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खून पसीने की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए गबन करने वाली फाइनेंस कंपनी के खिलाफ खाताधारकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि भारत सरकार ने विलुप्त हो चुकी फाइनेंस कंपनियों के भुगतान की जिम्मेदारी ली है और कहा था की भुगतान किस्तों में किया जाएगा। पीडि़त खाताधारकों ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि भारत सरकार के दबाव के चलते कुछ फाइनेंस कंपनियों का खाताधारकों को पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह विलुप्त हुई कंपनियों से पैसा पीडि़तों को मिलता रहे तो काफी कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन इधर कुछ दिनों से किसी भी तरीके का भुगतान न मिलने से खाताधारक परेशान हैं। इसी के चलते बुधवार को रजिस्टर्ड संस्था के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। पीडि़त खाताधारकों ने कहा कि है कि यदि जल्द भुगतान नहीं होता है तो पूरे देश के खाताधारक फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ एक जुट होकर एक मई 2025 को दिल्ली पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खून पसीने की कमाई से कटौती कर जमा की है। इसलिए धनराशि लेकर ही रहेंगे। इसके लिए चाहे कितनी भी मुसीबत उठानी पड़े।