बीती रात घर से निकले अधेड़ का आम के बाग में फांसी पर लटका मिला शव

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात कारणों से बीती रात घर से निकले अधेड़ ने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर सुबह पहुंचे परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बछलैया निवासी अवधेश कुमार पुत्र रामप्रसाद के परिजनों के बताए मुताबिक बीती रात आठ बजे घर से खाना खाने के बाद घर से बाहर चले गए थे, लेकिन देर रात तक वह घर लौटकर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन ढूंढने निकले, तो अवधेश कुमार का कोई अता पता नहीं चला। थक हारकर परिजन घर लौट आये। आज सुबह 6.00 बजे गांव के लोग शौचक्रिया करने गये, तो गांव के नजदीक सर्वेश गंगवार के आम के बाग में अवधेश कुमार का शव मफलर से फांसी पर झूलता मिला। इसकी सूचना गांव वालों ने मृतक के परिजनों को दी। जिस पर मृतक के पुत्र विकास समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। मृतक के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी तथा हलका इंचार्ज दरोगा इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर थाना पुलिस ने तुरंत ही क्राइम स्कैन लगा दिया और मामले की जांच पड़ताल की। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। थाने के दरोगा हलका इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र विकास तथा चार पुत्रियों व मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल या तहरीर में जो भी मामला सामने उजागर होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *