लेखपालों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम को सौंपा। जिसमें लेखपालों ने ग्रेड पे बढ़ाने और स्टेशनरी भत्ता 100 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की प्रमुख मांगें रखीं।
संघ के जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवारों से 500 से 1000 किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची तत्काल जारी करने की मांग की। परिषद ने 23 अगस्त 2018 को ऑनलाइन आवेदन मांगे थेए लेकिन सूची अभी तक जारी नहीं हुई हैए जबकि अन्य विभागों में हजारों कर्मचारियों का स्थानांतरण हो चुका है। लेखपालों ने प्रारंभिक वेतनमान सूचीकरण लेवल 5 का करने, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि करने और एसीपी विसंगति को दूर करने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, भत्तों में वृद्धि, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता, विशेष वेतन भत्ता और पदनाम परिवर्तन जैसी अन्य मांगें भी ज्ञापन में शामिल थीं। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो लेखपाल 15 नवंबर को आंदोलन पर जाने के लिए विवश होंगे। इस दौरान जिला मंत्री अभय त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवंश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हरमुख पाल सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *