तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित सीएमओ कार्यालय पर शनिवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे वर्ष 2006 से लगातार 19 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में ईमानदारी से कार्य कर रही हैं। उनके प्रयासों से मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और भारत को पोलियो मुक्त बनाने में भी उनका योगदान रहा है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी आशा बहनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाया। इसके अतिरिक्त वे आयुष्मान कार्ड बनवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी सक्रिय रूप से लगी हुई हैं। आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में अन्य प्रदेशों की तरह निश्चित मानदेय, वेतन और सभी कार्यों पर प्रोत्साहन राशि देना शामिल है। उन्होंने सुदूर क्षेत्रों में कार्यरत आशाओं के लिए आने-जाने की समस्या को देखते हुए स्कूटी उपलब्ध कराने की भी मांग की। उन्होंने निश्चित वेतनमान के साथ-साथ लंबित पड़े भुगतान को जल्द से जल्द कराए जाने की मांग भी की। कुल 13 मांगों का एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा गया। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आशा कार्यकर्ताओं ने केंद्र प्रभारियों को ज्ञापन दिए। इस दौरान पिंकी देवी, सरस्वती, रामादेवी, मंजू देवी, श्रीदेवी, सुनीता, राजकुमारी, ममता देवी, कुश देवी, सरोजिनी, चंद्रकला, रेशमा सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। यूनियन की अध्यक्ष शिमली, शिप्रा सक्सेना, मीरा देवी, रंजना देवी, शिवानी, शीतल सहित अन्य कई आशाएं भी उपस्थित थीं।
आशाओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
