फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर ब्लॉक के अंबरपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे।
सुबह 4 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे हवन पूजन की प्रक्रिया आरंभ हुई। इस दौरान श्रद्धालु खाटू श्याम के भजनों पर झूमते और नृत्य करते दिखे। मंदिर परिसर को रंगीन गुब्बारों, मोर पंख, कृष्ण कटआउट, मटकी और बांसुरी से आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिर के बाहर प्रसाद और मूर्तियों की दुकानें सजी हुई थीं। जहां भक्तों की भीड़ लगी रही। श्याम प्रेमियों में जन्मदिन खाटू वाले के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी देखी गई। खाटू श्याम मंदिर के महंत सुखदेव गिरी ने बताया कि जन्मोत्सव पर दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं और बड़ी संख्या में भीड़ रहती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर और आसपास के क्षेत्र में विशेष सजावट की जाती है तथा प्रसाद व मूर्तियों की दुकानें भी लगाई जाती हैं।
धूमधाम से मना खाटू श्याम का जन्मोत्सव
