बड़ी मात्रा में अवैध हथियार सहित अभियुक्त गिरफ्तार

19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3500/- रूपये एवं एक मोटर साईकिल बरामद 

छिबरामऊ: कन्नौज पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3500/- रूपये एवं एक मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी थाना छिबरामऊ ,निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल व उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर पापा होटल के पास जी0टी0 रोड से अभियुक्त लालाराम उर्फ हरीशंकर उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 रामनिवास नि0 ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बारे , 3500/- रूपये व एक अदद रियलमी मोबाइल फोन एवं एक माटेर साईकिल बरामद गयी। बरामदगी के आधार पर थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-46/25 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त लालाराम उर्फ हरीशंकर उर्फ पिन्टू उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै यह तमंचा सुनील शाक्य नि0 ग्राम परौली थाना जैथरा जनपद एटा से सस्ते दामों पर खरीद कर लाता हूँ तथा जनपद कासंगज, फर्रूखाबाद, एटा, कन्नौज में ज्यादा दामों में बेचता हूँ, जो रुपये मिलता है उससे अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 हे0का0 196 सुधीर कुमार हे0कां0 418 रविन्द्र कुमार हे0कां0 तेज प्रताप सिंह हे0कां0 मनोज सिंह हे0कां0 दुष्यन्त यादव हे0कां0 अजय सिंह कां0 शिवराज यादव का0 मनीष कुमार सिंह .का0 विकास अग्रहरि कां0 शुभम कां0 दीपक कां0 यगन प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी उ0नि0 राममनोज द्विवेदी कां0 हाकिम सिंह विपिन कुमार.अर्जुन सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *