इटावा, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत गीजा की मतदाता सूची में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाहरी लोगों के नाम दर्ज कराने की शिकायत पर प्रशासन सक्रिय हो गया है। अपर जिलाधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी सैफई सिद्धार्थ चौधरी को पूरे प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह के भीतर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
सैफई क्षेत्र के ग्राम गीजा निवासी विक्रांत सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ने 18 अक्तूबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही जिलाधिकारी इटावा और एसडीएम सैफई को शिकायती पत्र सौंपा था। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत झिगूपुर के वर्तमान प्रधान अभिषेक यादव अपने प्रभाव का उपयोग कर अपने चचेरे भाई अखिलेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र यादव और उनकी पत्नी संजू देवी पत्नी अखिलेश कुमार के नाम ग्राम झिगूपुर से कटवाकर ग्राम गीजा की मतदाता सूची में दर्ज कराने की कोशिश कर रहा है।
विक्रांत सिंह का कहना है कि इस प्रक्रिया के लिए जिन आधार कार्डों का उपयोग किया गया है, वे संशोधित (एडिट) और भ्रामक हैं। यहां तक कि दोनों द्वारा ग्राम गीजा से मूल निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया गया है,
जबकि परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड सहित अन्य सभी सरकारी दस्तावेजों में दोनों व्यक्तियों का स्थायी पता ग्राम पंचायत झिगूपुर ही दर्ज है। उनका कहना है कि दोनों वास्तविक रूप से झिगूपुर के निवासी हैं और गीजा से उनका कोई निवास संबंध नहीं है।
विक्रांत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अभिषेक यादव आगामी पंचायत चुनाव 2026 में ग्राम गीजा से प्रधान पद के लिए तैयारी कर रहा है और इसी उद्देश्य से मतदाता सूची में हेरफेर कर निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अभिषेक यादव पर सैफई थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसे प्रशासन द्वारा गुंडा नामित किया जा चुका है। शिकायत को गंभीर मानते हुए अपर जिलाधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) इटावा ने तहसील प्रशासन को दस्तावेजों और निवास स्थिति की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में यह भी उल्लेख है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाए।
मतदाता सूची में फर्जी दस्तावेज लगाकर नाम जोड़ने का आरोप,एड़ीएम ने जांच के दिए निर्देश
