हलिया (मिर्ज़ापुर): लालगंज रीवा हाईवे स्थित तेंदुई गांव के पास फ्लाईओवर के नीचे गुजर रहे 70 वर्षीय मुकुट धारी की मवेशियों के धक्के से गंभीर रूप से चोट लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित तेंदुई में शनिवार की शाम करीब आठ बजे मुकुट धारी फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर भैंस–गायों का झुंड आ गया। पास से गुजर रही गाड़ियों के हार्न की आवाज़ से पशुओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान मवेशियों के चपेट में आने से बुजुर्ग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए।जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात में उनकी मौत हो गई।बुधवार सुबह स्वजनों ने शव घर ले आने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों की सूचना पर बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है।
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
