तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज अमन पाल को चुना गया मैन ऑफ द मैच
हरदोई, समृद्धि न्यूज। सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 5वीं नागेंद्र प्रताप सिंह नागू दादा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को दूसरा मैच अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी तथा परफेक्ट मोबाइल्स 11 के मध्य खेला गया। मैच में टॉस अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श शर्मा 42 रन व अभय सिंह ने 34 रनों का योगदान किया। परफेक्ट मोबाइल्स 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राज मिश्रा , सत्यम , अजय , अरुण, विश्वास व आशीष ने एक एक विकेट लिया व चार खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी परफेक्ट मोबाइल्स -11 की टीम 27.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी ने मैच में शानदार 47 रन से जीत दर्ज की ।
परफेक्ट मोबाइल- 11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अरुण कुमार 35 रन व रोहित ने 14 रनों का योगदान किया। अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मानस मिश्रा व अमन पाल ने 3-3 विकेट, समीर दो विकेट, राज पाल ने एक विकेट लिया व एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेने वाले अमन पाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच 31 अक्टूबर को सुबह 9 से सक्सेस क्रिकेट अकादमी व परफेक्ट मोबाइल्स- 11 के मध्य खेला जाएगा। मैच में अंपायरिंग शिवम मिश्रा तथा अरुणेश वर्मा ने की तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की।
