फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कायमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/25 धारा 305 बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज यादव पुत्र बालिस्टर सिंह निवासी अहिवरन नगला थाना कम्पिल को मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पीडि़ता पिंकी पत्नी लाखन सिंह निवासी ग्राम नोनियमगंज थाना कोतवाली कायमगंज ने दिनांक 06 जून को कोतवाली पर मोबाइल सैमसंग कम्पनी रंग सफेद नाम, पता अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली पर मु0अ0सं0 47/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज यादव पुत्र बालिस्टर सिंह निवासी अहिवरन नगला थाना कम्पिल को एक अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के मोबाइल सहित अभियुक्त गिरफ्तार
