समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शनिवार को अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक मे लक्ष्य के अनुरूप कर करेत्तर की वसूली,नामान्तरण प्रकरणोे एवं भवन स्वामियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों,लाइसेन्स,पार्किंग, विज्ञापन के सम्बन्ध में उपस्थित जोनों के जोनल अधिकारी,कर निर्धारण अधिकारी,कर अधीक्षकों के साथ लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गयी।सभी कर अधीक्षकों को राजस्व वसूली बढ़ाये जाने एवं डिमाण्ड नोटिस,बडे बकायेदारों के विरूद्ध डिमान्ड नोटिस,बिल वितरण,बड़े होटलों,लाॅज,अवैध विज्ञापन एवं पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाने हेतु जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही कहा गया कि जोन अयोध्या धाम/अवधपुरी के राजस्व निरीक्षक/कर संचयक जिनका 60 प्रतिशत से कम वसूली है,उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही बैठक में न उपस्थित होने वाले अधिकारियों/कर्मियों का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया गया।स्पष्टीकरण का जवाब संन्तोषजनक न पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। बड़े प्रतिष्ठानों/बकायेदारों के यहाँ प्रवर्तनदल टीम के साथ वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये व धनराशि न जमा होने के उपरान्त उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही किए जाने के साथ ही खाता कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेन्द्र कुमार,कर निर्धारण अधिकारी हरगोविन्द सिंह यादव,कर अधीक्षक जय प्रकाश,विनोद गौड आदि निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर नगर आयुक्त ने कर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
