फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश के सभी तहसील कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्राइवेट कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके चलते सरकारी कार्यालयों में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है।
गुरुवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाती शुक्ला ने तहसील सदर, उपनिबंधक कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय में छापा मारा। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में गलत तरीके से, कुछ लोग गलत कार्य कर रहे हैं, ऐसी प्राइवेट गतिविधियां मिलने पर चेकिंग अभियान निरंतर चलेंगे।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाती शुक्ला गुरुवार को करीब 11:25 बजे के बाद तहसील सदर कार्यालय, उपनिबंधक सदर कार्यालय तथा नगर पालिका परिषद कार्यालय में अचानक चेकिंग करने के लिए पहुंची। इस दौरान कार्यालय के मुख्य गेटों को बंद कराकर कम भीड़ होने तथा सरकारी कर्मियों के आसपास इक्का दुक्का, मुआइना कराने, नकल लेने आदि वालों के अलावा कोई भी प्राइवेट काम करने वाला नहीं मिला। इसी दौरान तहसील सदर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सभासद अजय कुमार त्रिवेदी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाती शुक्ला की कार खिडक़ी खोलकर तहसील के कार्यालय में अचानक छापामारी से संबंधित कुछ प्रश्न उठाएं तो वह कार से नीचे उतारकर भीड़ में खड़ी हो गई। अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाती शुक्ला ने कहा कि गलत तरीके से, किसी सरकारी जगह पर, सरकारी कार्यालय में, प्राइवेटों लोगों के काम करने के लिए गतिविधियां मिलने पर चेकिंग की गई और यह चेकिंग अभियान निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट लोगों काम करेंगे या दलाली का कोई प्रकरण पाया गया तो ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अपर जिला अधिकारी न्यायिक का सरकारी वाहन जैसे ही कार्यालय के समीप में पहुंचा वैसे ही सभी कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा संबंधी कार्य करा रहे अधिवक्ताओं से नोकझोंक हुई। मालूम हो कि इससे पूर्व 26 जुलाई को शासन द्वारा जारी पत्र के एवज में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने तहसील सदर और रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था।
एडीएम न्यायिक ने तहसील सदर के कार्यालयों में मारा छापा
