विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास:15 साल के करियर में 74 मैच खेले, 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार 30 जून को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही वो दौर शुरू हो गया, जिसका फैंस को डर था. एक के बाद एक दिग्गजों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. फाइनल के स्टार रहे विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट में नीली जर्सी को हमेशा के लिए छोड़ने का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद रविवार 30 जून को जडेजा ने संन्यास का ऐलान किया.
जडेजा ने भी लिया संन्यास
जडेजा ने लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”
With a heart full of gratitude, I bid farewell to T20 internationals. Like a steadfast horse galloping with pride, I’ve always given my best for my country and will continue to do so in other formats . Winning the T20 World Cup was a dream come true, a pinnacle of my T20 International career. Thank you for the memories, the cheers, and the unwavering support.
Jai hind
Ravindrasinh Jadeja”