पांच दिन थाने में बैठाने के बाद जेबकतरे का शांतिभंग में चालान

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जेब काटते समय ग्रामीणों ने जेबकतरे को पकडक़र पुलिस को सौंपा। पुलिस ने पांच दिन बाद उसका शांतिभंग में चालान किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज सहित ग्रामीण इलाकों में भी जेब काटने का काफी दिनों से धंधा चल रहा है। 15 दिन में दो लोगों की जेब काट ली गई। कस्बा नवाबगंज के ही गांव नगला हीरा सिंह निवासी मवेशी के डॉक्टर रणवीर सिंह राजपूत की 39000/-रुपये की जेब काट ली गई थी। जब पीडि़त ने मामले की तहरीर थाने में दी, तो थाना पुलिस ने कोई भी तवज्जो नहीं दी। तब पीडि़त ने कस्बे में निकाली गई शौर्य यात्रा में आए सांसद से अपनी शिकायत की थी। जिस पर संसद ने तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले में सिफारिश की थी। वहीं उसी के दो-तीन दिन बाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के ही नगला बारंग निवासी ऋषिपाल सिंह यादव की 50000 की जेब काट ली गयी। जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तभी से ऋषीपाल तथा उनके परिजन मामले की खोजबीन में लग गये और जानकारी की गई तो कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव के दो आरोपियों की पहचान पीडि़त तथा उनके परिजनों ने कर ली। जिसकी सूचना थाने पर दी और थाना पुलिस ने जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भाग गया था। जिसकी खोज में थाना पुलिस आरोपियों को 5 दिन तक थाने में बैठाले रही और आज पीडि़त ऋषिपाल सिंह के बताए मुताबिक उनके द्वारा पकड़े गए आरोपी दो लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि नगला हीरा सिंह निवासी डॉक्टर रणवीर सिंह के पुलिस ने आरोपियों से पैसे वापस करा दिए। वहीं नगला बारंग निवासी पीडि़त का कहना है कि वह मामले की शिकायत कल जिले के कप्तान से करेंगे और उनसे न्याय की गुहार लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *