ऑपरेशन के बाद ऑंखे खोली बगल के बेड पर भर्ती मिली लापता पत्नी, छलके खुसी के आंसू

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने जब आंखें खोलीं तो बगल के बेड़ पर 25 दिनों से लापता पत्नी भर्ती मिली। जिसे देख उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सिर में चोट लगने से पत्नी की याददाश्त चली गई है। यही वजह है कि वह अपने बारे में कुछ नहीं बता पाईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला केवटा तालाब निवासी राकेश कुमार (50) वेल्डिंग का काम करते हैं। 13 जनवरी को उनकी पत्नी शांति (46) बाजार गईं और घर नहीं लौटीं। तीन दिन तक राकेश ने शहर में और रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। 16 जनवरी को उन्होंने कोतवाली पुलिस में पत्नी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद राकेश काम पर नहीं गए। पत्नी के अलावा उनके घर में और कोई नहीं है। इसलिए वह घर न जाकर एक दोस्त के यहां रहने लगे। 6 फरवरी को आंख में परेशानी होने पर वह जिला अस्पताल पहुंचे। आंखों की जांच करने के बाद डॉक्टर ने मोतियाबिंद होना बताया और ऑपरेशन कराने की सलाह दी। जिला अस्पताल में राकेश ने सात फरवरी को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया। इसके बाद उन्हें वार्ड नंबर दो में भर्ती कर दिया गया। कुछ देर बाद उनके आंख की पट्टी खोली गई। इसी बीच उनके बगल वाले बेड पर लेटी महिला पानी मांग रही थी। आवाज सुनकर वह चौक गए। देखा तो उनकी लापता पत्नी शांति बगल के बेड पर भर्ती हैं और पानी मांग रही हैं। यह देख राकेश की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए। वह उठकर पत्नी के पास गए, लेकिन शांति ने उन्हें पहचाना ही नहीं। इसके बाद उन्होंने नर्स से पूछताछ की।राकेश ने बताया कि मालूम करने पर उन्हें बताया गया कि उनकी पत्नी को अस्पताल में घायलावस्था में 16 जनवरी को भर्ती कराया गया था। तब से वह भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी याददाश्त चली गई है। इस वजह से वह अपने बारे में किसी को कुछ नहीं बता पा रही हैं। राकेश सात फरवरी से ही पत्नी की देखभाल कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे पत्नी की याददाश्त लौटने लगी है। वह राकेश को पहचानने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *