उपरोक्त प्रतियोगिता के दौरान कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पुलिस की नाक के नीचे चल रही ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रांगण फील्ड में पुलिस की बगैर अनुमति ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसमें जनपद इटावा से आए आकाश राजपूत अपना सोनालिका 745 ट्रैक्टर, वहीं कस्बा नवाबगंज के गांव नगला हीरा सिंह निवासी शिवम राजपूत, राजू राजपूत का पावर ट्रैक 439 ट्रैक्टर से टोचन प्रतियोगिता हुई। जिसमें घंटे चली जद्दोजहद के बाद इटावा से आए आकाश राजपूत के सोनालिका 745 ट्रैक्टर ने अपनी जीत दर्ज कराई, लेकिन जैसे ही इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली थाना पुलिस के दरोगा इंद्रजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज गिरीश चंद्र, थाना अध्यक्ष विद्यासागर के निर्देशन में पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हुए। वहां मौजूद लोगों को पुलिस पहुंचने की सूचना मिली, वैसे ही लोग अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गए और भीड़ को खेतों में दौड़ते देखा गया।
ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में आकाश राजपूत जीते
