स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

इटावा, समृद्धि न्यूज़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर  सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत सपा के कई छोटे बड़े नेता सैफई पहुंचे।

नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अपने नेता को श्रद्धांजिल देने पहुंचे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद डिंपल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद देवेश शाक्य, सांसद जितेंद्र दोहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेताओं ने नेता जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी ने हमेशा दलित पिछड़ों और कमजोरों, गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया है, हमे भी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *