समृद्धि न्यूज़। पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक/पूर्व मुख्यमंत्री/ पूर्व रक्षा मंत्री श्रदेय नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने पार्टी पदाकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रदेय नेता जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि नेताजी ने हमेशा समाज के शोषित , पीड़ित, दलित, अल्प संख्यक, किसानों,नौजवान, छात्रों, के हकों की लड़ाई सड़क से संसद तब तक लड़ने का काम किया था, नेताजी ने अपनी सरकार के दौरान विकासपरक योजनाओं को लागू कर आमजन मानस को लाभान्वित किया था।
नेताजी का सपना था दवा, पढ़ाई शिक्षा मुक्त हो, नेताजी के सपनों को साकार करने का काम आज अखिलेश यादव कर रहे हैं। 2027 में सपा की सरकार बनने पर ही प्रदेश में आम जनमानस के चेहरे पर खुशी हाली आएगी। आज हम लोगों को संकल्प लेकर जाना है कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।विचार गोष्ठी को जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के अतिरिक्त जिला महासचिव वीरभान सिंह भदोरिया वीरू, पूर्व प्रत्याशी प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, लाखन सिंह जाटव, उदयभान सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, रवींद्र शुक्ला (चच्चू ), उत्तम सिंह प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत दुल्ले, रामनाथ सिंह , पंडित रतन चौधरी जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की आदि ने विस्तार से विचार रखें।विचार गोष्ठी में सपा नेता राजपाल सिंह यादव,सपा जिला सचिव उपदेश मिश्रा, जिला सचिव जितेंद्र मोना, प्रवक्ता मयंक विधौलिया , पूर्व प्रधान बृजमोहन राजपूत ,जिला सचिव संतोष राठौर, जिला सचिव अवधेश सविता, सपा जिला सचिव दीपी सिंह , सपा नेता संतोष राजपूत, सपा जिला सचिव ध्यान सिंह यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष सपा नफीसुल अंसारी, नगर अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा,जिला सचिव मनोज राणा, जिला सचिव सीताराम कश्यप, जिला सचिव रमेश यादव, सपा नेत्री नम्रता सिंह, अमित कठेरिया, राजकिशोर भोजवाल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सपा नेता रघुवीर सिंह, अंकुर यादव, सपा जिला कार्ससमिति पूर्व सदस्य अरविंद यादव, कार्यालय प्रभारी जयचंद यादव, संदेशवाहक कैलाश नारायण गुप्ता, अवधपाल सिंह यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, सेक्टर प्रभारी दिनेश यादव, हुकुम सिंह यादव, विवेक यादव, सेक्टर प्रभारी राजू यादव, लवलेश कठेरिया, मनीष कठेरिया शमसुद्दीन अंसारी, सोनू परिहार, राणा प्रताप सिंह, सुमित राठौर, सतीश कुमार कुर्ला आदि उपस्थित रहे।
सपा कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
