महाकुंभ का आज 14वां दिन है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे. अखिलेश यादव ने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में 11 डुबकी लगाई.
वह प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे और फिर संगम के तट पर पवित्र स्नान किया. इसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के शिविर भी गए. यहां कई संत-महात्माओं के पंडाल पहुंचकर उनके दर्शन किए. इससे पहले 23 जनवरी को ही सपा अध्यक्ष महाकुंभ जाने का प्लान था, लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया.
अखिलेश यादव संगम नगरी पहुंचे हैं. सपा की ओर से उनकी महाकुंभ यात्रा के लिए पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी. सपा अध्यक्ष के कई दिनों से उनके संगम स्नान को लेकर चर्चा थी. इससे पहले मकर संक्रांति पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा में स्नान किया था. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करेंगे.