एलन मस्क के स्पेसएक्स को बड़ा झटका लगा है. स्पेसएक्स ने गुरुवार को एक टेस्ट उड़ान लॉन्च की थी, लेकिन स्टारशिप रॉकेट ने उड़ान भरने के बाद संपर्क खो दिया. इसी के बाद 403 फुट (123 मीटर) का रॉकेट सूर्यास्त से कुछ देर पहले फ्लोरिडा में बलास्ट हो गया.
ऐसा पहली बार नहीं है कि एलन मस्क के स्पेसएक्स को ऐसे बलास्ट का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी 2 महीने पहले ही एलन मस्क के स्पेसएक्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया था. 2 महीने पहले ही रॉकेट तुर्क और कैकोस द्वीप समूह में ब्लास्ट हो गया था. इसी के बाद अब एक बार फिर स्पेसएक्स ने गुरुवार को एक और बड़ा स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया, लेकिन टेस्ट फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी उसी के कुछ ही मिनट के बाद रॉकेट का संपर्क टूट गया और रॉकेट टूट कर नीचे गिर गया.
स्पेसएक्स ने जारी किया बयान
स्पेसएक्स ने बाद में एक अपडेट में कहा कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप तेजी से पूर्वनिर्धारित मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सका था, इस वजह से हमारा संपर्क उससे टूट गया था. इसके बाद टीम ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने की कोशिश की और तुरंत सुरक्षा अधिकारियों से बात की.
फेल हुआ प्लान
अंतरिक्ष-स्किमिंग उड़ान एक घंटे तक चलने वाली थी और प्लान के अनुसार मॉक उपग्रहों को अंतरिक्ष में नहीं छोड़ा जा सका. रॉकेट पर मुसीबत आने से पहले अंतरिक्ष यान लगभग 90 मील (150 किलोमीटर) की ऊंचाई तक पहुंच गया था. उसी के बाद बलास्ट हुआ और रॉकेट बिखर गया, इसका मलबा नीचे गिरा. स्पेसएक्स फ्लाइट कमेंटेटर डैन हुओट ने लॉन्च साइट से कहा, दुर्भाग्य से यह पिछली बार भी हुआ था, इसलिए अब हमारे पास इस को लेकर कुछ प्रैक्टिस है. नासा ने इस दशक के अंत में अपने अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर उतारने के लिए स्टारशिप को बुक किया है. स्पेसएक्स के एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्टारशिप के साथ मंगल ग्रह का पर जाने का लक्ष्य बना रहे हैं.
दो महीने बाद हुआ था प्रक्षेपण
यह प्रक्षेपण लगभग दो महीने बाद हुआ. इससे पहले जनवरी में एक लॉन्च विस्फोट के बाद खत्म हो गया था, जिससे जलते हुए मलबे तुर्क और कैकोस पर गिरे थे. नासा इस मिशन पर करीब से नजर रख रहा था क्योंकि अंतरिक्ष एजेंसी ने इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने के लिए स्टारशिप को पहले ही बुक कर लिया है.