फिर बदलेगा मौसम…9 मार्च से आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम में हो रहे बदलाव से लोग परेशान हैं. लगातार घटते-बढ़ते तापमान से लोग सर्दी-खांसी का शिकार होने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में चली ठंडी हवाओं से ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. फरवरी के अंत में गर्मी जैसे तेवर के चलते लोगों ने गर्म पकड़े पैक करके रख दिए थे, लेकिन उसके बाद अचानक से हुए मौसमी बदलाव ने सर्दी को वापस कर दिया, जिससे लोग ठिठुरते दिखे. सबसे ज्यादा इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार में देखने को मिला. अब एक बार फिर इन जगहों पर तापमान बढ़ने वाला है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में दिन के साथ अब रात के तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी.

इन राज्यों में आंधी, बारिश और गिरेगी बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 9 से 12 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 10 से 12 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 7 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

8 मार्च को बिहार में गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा 8 मार्च के दौरान गोवा, केरल और कर्नाटक में गर्म मौसम रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, 9 और 10 मार्च को गुजरात और गोवा में हीट वेव रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *