फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीजी एनसीसी दिल्ली के निर्देशानुसार 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक (विशिष्ट सेना मेडल) को वर्ष 2025-26 हेतु इंटर गु्रप शूटिंग कंपटीशन का दायित्व सौंपा गया।
19 जून से 28 जून तक चलने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 32 में इंटर गु्रप शूटिंग कंपटीशन का आरआरसी फतेहगढ़ में आयोजन कराया गया। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के मीडिया मैनेजर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा अवगत कराया गया कि इस कम्पटीशन में पूरे उत्तर प्रदेश के 11 गु्रप अलीगढ़, आगरा, बनारस, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली गु्रप के जेडी तथा जेडब्ल्यू व एसडी तथा एस डब्ल्यू के 110 प्रत्येक गु्रप से 5 जेडी/एस डी तथा 5 जे डब्ल्यू/एस डब्ल्यू कुल 10 एनसीसी कैडेट्स प्रति डायरेक्टरेट के अनुसार प्रतिभाग किया। लगातार शूटिंग कम्पटीशन की तैयारी कर रहे एनसीसी कैडेट्स की 23, 24 तथा 25 जून को गु्रप वाइज कंपटीशन कराया गया। जिसमें अलीगढ़ गु्रप विजेता रहा, जबकि उपविजेता गाजियाबाद गु्रप रहा। अलीगढ़ गु्रप में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन का नाम फिर से एक बार रोशन किया। इंडिविजुअल कंपटीशन एस डब्ल्यू/जे डब्ल्यू में अदिति मिश्रा गाजियाबाद गु्रप से 199 अंक पाकर प्रथम स्थान पर, गाजियाबाद गु्रप की नैंसी 196 अंक पाकर द्वतीय स्थान पर रही, जबकि अलीगढ़ गु्रप की पलक द्विवेदी 181 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही। इंटर शूटिंग गु्रप कंपटीशन में अलीगढ़ गु्रप की विजेता टीम के एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी डायरेक्टरेट लखनऊ के गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा ट्रॉफी देकर टीम को सम्मानित किया गया। गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा एकता और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा को बढ़ाते रहने तथा देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की सीख दी गई। अलीगढ़ गु्रप के डिप्टी गु्रप कमांडर कर्नल विनीत त्यागी तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर तथा इंटर गु्रप शूटिंग कंपटीशन के आयोजक कर्नल अमरजीत सिंह मलिक द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी गयी। इस अवसर पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के एडम अफसर कर्नल अमनदीप सिंह खारोड, मेजर केके सिंह, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, सूबेदार शैलेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश, बीएच एम ब्रजराज, हवलदार सोनू नागर, बृजेश सिंह, हवलदार जालिम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अलीगढ़ बना चैम्पियन
