ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा में सभी व्यवस्थायें दुरुस्त: ईओ

जगह-जगह जलवाये जा रहे है अलाव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाड़ कपाऊ ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका फर्रुखाबाद द्वारा रैन बसेरों में सभी व्यवस्थायें कर रखी है। जिससे वहां ठहरने वाले मुसाफिरों को कोई समस्या न हो। वहीं जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राहगीरों व आम जन मानस को सर्दी से निजात दिलाने के लिए इंतजाम किये गये है। इसके लिए रोडवेज बस स्टैण्ड पर रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें चारपाई, गद्दा, रजाई के साथ 52 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन के रैन बसेरा में १८ लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। शहर में 200 स्थानों पर अलाव जलवाये गये है। वहीं फतेहगढ़ पुराने जिला अस्पताल टीबी अस्पताल के निकट स्थित स्थापित रैन बसेरा में 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। जिसकी देखरेख आबिद मंसूरी कर रहे है। रोडवेज बस स्टैण्ड में बने रैन बसेरा की व्यवस्था सफाई नायक नंदकिशोर के जिम्मे है। वहीं रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक विजेन्द्र सिंह संभाल रहे है। पिछले 1 जनवरी से सर्दी का सितम जारी है। ऐसे में सूर्यदेव भी लुकाछुपी कर रहे है। हाड़-कपाऊ सर्दी से बचने के लिए लोग या तो अलाव का सहारा ले रहे है या तो अपने घरों में दुबकने को मजबूर है। जिन स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है उन सभी स्थानों पर नगर पालिका द्वारा लकड़ी डलवायी जा रही है। स्थानों लोगों की मांग पर अलाव के स्थान बढ़ाये भी जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *