नाराज गजराज का तांडव, सूंड से उठाकर हवा में लहराया, 20 घायल

केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर पुथियांगडी उत्सव के दौरान एक हाथी के भड़कने से समारोह में भगदड़ मच गई. समारोह में मौजूद पांच हाथियों में पाक्कथु श्रीकुट्टन नामक एक हाथी आक्रमक हो गया. गजराज ने वहां मौजूद एक शख्स को सूंड से उछालकर दूर फेंक दिया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं समारोह में मौजूद लोगों ने घायल शख्स की तुरंत मदद की. केरल के तिरुर टाउन में पुथियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नाम एक हाथी ने अचानक ही उत्पात मचा दिया. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद आसपास के लोग बेहद डर गए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घायल व्यक्ति का कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, हाथी नेरचा के समापन समारोह को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ के बीच में खड़े थे. पोथानूर से जुलूस के आने के तुरंत बाद बीच में बैठा हाथी आक्रामक हो गया.जानकारी के अनुसार यह घटना उत्सव के अंतिम दिन रात 12.30 बजे हुई. वीडियो के अनुसार समारोह में पांच हाथी थे. इन्हें सुनहरे गहनों से सजाया गया था. उनमें एक पाक्कथु श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने एक शख्स को उठा लिया और फिर उसे हवा में झुलाते हुए दूर फेंक दिया. इसके बाद समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग हाथी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *